मल्ल राष्ट्र की प्राचीन एवं सिद्धिदात्री कुलदेवी मां भवानी के मंदिर जो (रामाभार स्तूप के बगल में है) का जीर्णोद्धार
साथियों सादर प्रणाम नवरात्र की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं माता रानी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे, कल कसया (कुशीनगर )के विधायक माननीय श्री पी एन पाठक जी से स्नेहील मुलाकात हुई राष्ट्रीय मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ, माननीय विधायक जी ने कसया स्थित मल्ल राष्ट्र की प्राचीन एवं सिद्धिदात्री कुलदेवी मां भवानी के मंदिर जो (रामाभार स्तूप के बगल में है) का जीर्णोद्धार के लिए ,और गहरवार क्षत्रिय वंश की कुलदेवी सेखवनिया स्थित मंदिर का सौंदर्यकरण के लिए अपनी सहमति व्यक्त की, तथा उच्च अधिकारियों से बात भी की इस संदर्भ में, इसके लिए मा. श्री पी एन पाठक जी एवं रूद्र जी, शिबलु जी, तथा संगठन पदाधिकारी ध्रुव नारायण जी, श्रवण कुमार मल्ल जी, विनोद सिंह जी, अभिषेक सिंह जी, अमित सिंह जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
आप सभी सनातनी भाइयों से निवेदन है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सभी बिरादरी के व्यक्तियों में शेयर करें सादर धन्यवाद