Event Details

पूर्वज स्मृति दिवस पर मल्ल- सैंथवार राजपूतों ने दिखाई ताकत, दुनियां भर के स्वजातीय लोग पहुंचे मधुबन

मधुबन के प्रतापी मल्ल राजा माधव मल्ल और उनके सुपुत्र राजा नथ मल्ल व फतह बहादुर मल्ल की स्मृति में पितृ पक्ष में पूर्वज स्मृति दिवस व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। पितृ पक्ष में लोग पूर्वजों को याद करते हैं और पिंडदान करने की परम्परा देश व्यापी है । मधुबन के प्रतापी मल्ल राजा माधव मल्ल और उनके सुपुत्र राजा नथ मल्ल व फतह बहादुर मल्ल की स्मृति में पितृ पक्ष में पूर्वज स्मृति दिवस व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम प्राचीन काल से ही अपनी अनूठी पहचान रखता है । हर साल इस कार्यक्रम इस साल मधुबन थाने से दक्षिण में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के तत्वावधान में मनाया गया । इस कार्यक्रम में दुनिया भर के मल्ल वंश के लोग उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम की लोकप्रियता हर साल उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है । मल्ल सैंथवार स्वाभिमान मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर मनोज सिंह ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो भी जातियां अपने इतिहास को अपने आने वाले पीढ़ी तक नहीं पहुंचा पाती वो नेपथ्य में चली जाती हैं । इस मल्ल सैंथवार समागम में उपस्थित लोग समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी को लेकर कार्य करें तो इतिहास हमारा था और आने वाला कल हमारा होगा ।