Event Details

सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा पडरौना में कुशीनगर मोर्चा टीम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

दिन रविवार, दिनाँक 03 नवंबर 2024,  को श्री राजेश राजेश मल्ल जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष:राष्ट्रीय सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा ) के दुकान पर पडरौना में कुशीनगर मोर्चा टीम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया था मोर्चा टीम के साथ चाय पर चर्चा हुई काफी कुछ बातें आपस में चर्चा के बाद छानकर आई की कैसे संगठन विस्तार हो और मोर्चा के अंदर कैसे अनुशासन बनाया जा सकें एवं आगामी बैठक का आयोजन तिथि की घोषणा शीघ्र ही करने का निर्णय लिया गया। मूलनाम से आरक्षण के लिए शासन को पत्रक देने की भी चर्चा हुई ।

कल के इस बैठक में इन सदस्यों ने सहभागिता लिए थे जिनके नाम निम्नलिखित है : राजेंद्र सिंह जी मास्टर साहब, सुरेंद्र सिंह जी वकील साहब (सिकटा), विभोर सिंह जी, उदयभान सिंह जी बैंक मैनेजर साहब, दुर्गेश सिंह जी (दांदोपुर), राजेश मल्ल जी ( देवगाँव नेबुआ रायगंज), अनिल सिंह जी (पूर्व ग्राम प्रधान बादल छपरा), उपेंद्र सिंह जी (दमउतिया), पंकज मल्ल (ग्राम प्रधान ग्राम सभा बभनौली), कुंजेश्वर सिंह जी (अध्यापक), अखिलेश सिंह जी (मंसाछापर), अनूप सिंह जी ( अधिकवक्ता -, शेषनाथ सिंह जी, सनराइज एकेडमी दुर्गविजय सिंह जी (ग्राम प्रधान भटवलिया) सुरेन्द्र सिंह जी (बन्दी छापर), डाक्टर अमित सिंह जी इत्यादि सदस्य कल के बैठक में उपस्थित थे।