सैंथवार मल्ल ब्लड डोनर्स क्लब
आज 2 मार्च 2025 को सैंथवार मल्ल ब्लड डोनर्स क्लब के तत्वावधान में आदर्श हॉस्पिटल, खजनी, गोरखपुर में ब्लड डोनेशन कैम्प संपन्न हुआ, आज का ब्लड डोनेशन कैम्प फातिमा हॉस्पिटल ब्लड बैंक गोरखपुर की टीम के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
आज के कैम्प में सूरज सिंह, शुभम सिंह, अरुण कुमार सिंह, विजय सिंह, अतुल सिंह, विवेकराज सिंह, ओमवीर यादव, अजीत कु सिंह, अभिषेक सिंह, चंद्रहास सिंह(ग्राम प्रधान), चंदन सिंह,अश्वनी मिश्रा, मान सिंह, जय करन यादव,जितेंद्र यादव, सत्यनारायण यादव, विनय यादव सहित कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया।
कैम्प के अंत में सूरज सिंह(सोशल मीडिया प्रभारी)जी ने समस्त रक्तदाताओं के प्रति और फातिमा ब्लड बैंक की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।